भूप्रेमी परिवार की ओर से लोगों के लिए भोजन और खाद्य सामग्री व पशुओं के लिए चारे- पानी की मदद का सिलसिला बदस्तूर जारी



: सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कार्यरत समाज सेवी संगठन
भूप्रेमी परिवार कोरोना से उपजे इस संकट दौर में मानव से लेकर पशु तक के लिए भोजन व खाद्य सामग्री जुटाने में आज भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। भू प्रेमी परिवार संगठन द्वारा
रोज 800 से 1000 लोगों को खाना वितरण कर एवं डेढ़ सौ लोगों तक आदर्श किट जन सहयोग से व्यवस्थाकर पहुंचाई जा रही हैं । नित्य प्रतिदिन लगातार सुबह- शाम भोजन और दिन में ड्राइ राशन सामग्री के वितरण का सिलसिला सवाई माधोपुर भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा जन सहयोग के जरिए निर्बाध  गति से जारी है। संगठन द्वारा चलाए जा रहे मदद अभियान के तहत शनिवार को 13 वां दिन था। जिसमें करीब 150 से 200 जरूरतमंद लोगों  आदर्श राशन किट उपलब्ध करवाए गए और इसी प्रकार 800 से 1000 खाने के पैकेट वितरित किए गए। आइसोलेशन के मरीजों के लिए सुबह नाश्ते में छाछ- राबड़ी, खाने के पैकेट एवं सुबह- शाम बस स्टैंड, सामान्य चिकित्सालय में  सुबह आइसोलेशन वार्ड के अन्दर 55 पैकेट शाम 70 पैकेट, विनोबा बस्ती ,शहर, धमून रोड़, रीको गाड़िया लोहार, लटिया नाला बावरिया बस्ती ,गुलाब बाग बस्ती, आईएचएस कॉलोनी आदि जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा गया । इसी तरह कच्ची राशन सामग्री के लिए भी स्थानीय लोगों के माध्यम से सूची तैयार करके पहुंचाने के प्रबंध किए जा रहे हैं। आज सुबह  भूप्रेमी परिवार के कार्यालय से किट वितरण किए गए शहर रेगर बस्ती और IHS कॉलोनी, गड्डा कॉलोनी आदि जगह पर राशन किट वितरण किए गए  इस मौके पर  जेपी साहब,कमलेश फौजी,बलरामभूप्रेमी, राजेश पहाड़िया आदि लोग मौजूद थे
 और खाने के पैकेट बनवाने की व्यवस्था ओर पैकेट बांटने में प्रेमराज हिन्दवाड़ ,विकेश बाबा ,जेपी शर्मा ,पंकज ,वही राशन किट की व्यवस्था में कमिश्नर अजितेश मीणा एवं राजेश पहाड़िया का विशिष्ट योगदान है वही ऑफिस की समस्त गतिविधियों को संभालने में भूप्रेमी यशवंत,कलीम भूप्रेमी, भूप्रेमी अशोक महाराजा  टीकाराम भूप्रेमी का योगदान है भू प्रेमी परिवार के सदस्यों द्वारा लोगों को घरों में रहने निरंतर साबुन से हाथ धोने मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि जिला मुख्यालय पर कोई भी आदमी भूखा ना सोए आप अपनी हैसियत के अनुसार उसकी सहायता करें अगर आप उसकी सहायता नहीं कर सकते हैं तो आप भूप्रेमी परिवार संगठन को  9772 898 898 नंबर पर सूचित करें साथ में महामारी से बचने के लिए सरकार की एडवाइजरी की पालना करें।
भूखे प्यासे मवेशी और अन्य जानवरों के प्रति भी जिम्मेदारी कर रहे हैं अदा
भू प्रेमी परिवार संगठन द्वारा लावारिस गोवंश व अन्य जानवरों के लिए चारे पानी की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है . संगठन के साथी पूरी व्यवस्था के साथ इस जिम्मेदारी को संभाले हुए हैं . आज आलनपुर बजरिया सहित करीब 10 जगहों पर सूखा एवं हरा चारा डलवाया गया । इतनी जगहों पर पानी की टंकियों में पानी की व्यवस्था करवाई गई । इस मौके पर सहयोगी बलिग अहमद जी,कमलेश गौतम जी सहित जेपी शर्मा जी, प्रेमराज हिंदवाड जी,कमलेश फौजी जी आदि ने सेवा की ।