पूर्व विधायक गुर्जर ने अग्नि पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढसबामन बड़ौदा क्षेत्र का किया दौरा



सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। उपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर ऊपर से आगजनी की घटना ने ग्राम हबीबपुर निवासी जगदीश पुत्र शिवलाल जोगी एवं कमलेश पुत्र छुट्टन जोगी के समक्ष कठिनाईयों  का पहाड़ खड़ा कर दिया है। अज्ञात कारणों से लगी आग में दोनों ही गरीब पीड़ित परिवारों के  छप्परपोश जलकर खाक हो गए। अचानक घटी घटना के चलते आवश्यक घरेलू सामान व हजारों रूपये की नगदी भी आपकी भेंट चढ गए। घटना की तत्काल सूचना पाकर   पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर  ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिवारजनों को ढांंढस बंधाया। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया तथा घटना स्थल से  उच्च अधिकारियों से  दूरभाष पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता  दिलाने की  प्रशासन से मांग की । उक्त मामले में प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा पूर्व विधायक की पहल पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु विश्वास दिलाया गया। पूर्व विधायक गुर्जर द्वारा पीड़ित परिवारो को दुख की इस घड़ी में मौके पर ही दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर आंशिक मदद दी गई।
    इसके साथ पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा शुक्रवार को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र ग्राम पंचायत मुख्यालय बामन बड़ौदा का दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।ज्ञातव्य है कि बामन बड़ौदा गांव के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के रूप में चिन्हित किए गए थे। इनका फिलहाल  जयपुर इलाज चल रहा है, करुणा संक्रमण के अधिक फैलाव को रोकने के लिए यहां पर प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है। धारा 144 की स्थिति के बीच  गांव वासियों ने विधायक से मुलाकात के दौरान  खादय सामग्री एवं सब्जियों की अनुपलब्धता की शिकायत की । पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने प्रशासन से मांग की है कि बामन बड़ौदा में खादय सामग्री एवं सब्जियों की सप्लाई की व्यवस्था करें।
पूर्व विधायक के साथ महामंत्री मिथलेश व्यास, घासीलाल उपस्थित थे।