बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने भी जरूरतमंदों के लिए बढ़ाएं मदद की हाथ



 सवाई माधोपुर/ बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। विधानसभा क्षेत्र बामनवास मे कोरीना वायरस महामारी (KOVID19) की वजह से लॉक डाउन के चलते अधिकांश जरूरतमंद व्यक्ति रोजगार के अभाव में आर्थिक तंगी के चलते दो समय की भोजन व्यवस्था जुटा पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे परेशान कमजोर तबके के लोगों,निश:क्त जनों ,गरीब लोगों, विधवा व परित्यक्त महिलाओं को तथा जो लोग परिस्थिति वश भूखे रह रहे है। उन सभी को बामनवास विधायक इंदिरा मीणा द्वारा रसद  सामग्री के किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मीणा द्वारा अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से ड्राई खाद्य सामग्री एकत्रित कर जिसमें आटा, दाल, चावल, मसाले, चाय- शक्कर, साबुन पेस्ट आदि रोजमर्रा की दिनचर्या में काम ली जाने वाली चीजें किट बना - बना कर आपात स्थिति में विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बांटी जा रही है। मीणा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी फेसबुक पर लाइव वार्ता कर लोगों की व्यथा सुनी जा रही है। और उसके निराकरण के प्रयास भी किए जा रहे हैं।