दुद्धी क्रिश्चियन चर्च के लोगों ने पुलिसकर्मियों का किया सम्मान


दुद्धी, सोनभद्र। कोविड-19 हमला करने के लिए नस्ल, धर्म, रंग, जाति, समुदाय, भाषा या सीमा को नहीं पहचानता। इसलिए हमें इसका सामना करने में एकता और भाईचारे को प्रमुखता देनी होगी। हम सब इसमें साथ हैं। उक्त उद्गार दुद्धी क्रिश्चियन चर्च के पास्टर मिथिलेश मसीह ने बुधवार को शाम करीब 6 बजे स्थानीय कोतवाली पुलिसकर्मियों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए पुष्पवर्षा किया। शाम को पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च करते समय कोतवाल अशोक कुमार सिंह क्राइम इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव इंस्पेक्टर सीपी पांडेय व उनकी पूरी टीम के ऊपर पुष्पवर्षा कर साधुवाद देते हुए ऐसे कठिन समय में ड्यूटी देने की प्रशंसा करते हुए फूल, माला व बुके देकर हौसला बढ़ाया। ईसाई समुदाय के सरफराज मसीह, राजेश मसीह, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, अभिषेक मसीह, सुधा, जिया, ज्योति, सीनु, पियर्सन मसीह छोटे बाबू, अवि, महिमा, आशीष मसीह, मिंटू, शिरीन मसीह, विनोद मसीह आदि ने पुष्प गुच्छ व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।