लॉकडाउन में नहीं होगी इस गांव के लोगों को परेशानी, युवा घर-घर पहुंचाएंगे राहत सामग्री



 दिलीपपुर/प्रतापगढ़

कोरोना वायरस से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस अपना पैर तेजी से पसार रहा है. कोरोना वायरस को रोकने के लिये पूरे देश में 3 मई तक के लिये लॉकडाउन कर दिया गया है. जो जहां पर है, उसे वहीं पर रुके रहने की अपील की जा रही है। इस वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आम जन सहित सरकार और प्रशासनिक अधिकारी भी परेशान हैं. ऐसे में लोगों के सामने खाने पीने को लेकर परेशानी शुरू हो गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बसीरपुर गांव के युवाओं ने अपने गांव के गरीब और मजदूर लोगों को परेशानी न हो इसके लिये एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में गांव के कई युवा शामिल है।
ये सभी युवा घर-घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाने की ठानी है. इस दौरान गांव के लोगों को एक जगह एकत्र नहीं होने की भी सलाह देंगे और कोरोना वायरस से बचाव करने के बारे में समझाएंगे. युवाओं ने जरूरतमंदो तक राशन , नमक, तेल और हरी सब्जी पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. इस संबंध एडवोकेट अनिल पांडेय स्वतंत्र ने बताया कि आज जब लोगों का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे समय में घर-घर राहत सामग्री पहुंचाने में सतीश मिश्र अमित मिश्र राहुल मिश्र अजय मिश्र नितिन मिश्र अरुणेश तिवारी   लकी मिश्र राहुल शुक्ल अतुल पांडेय राम मिश्र,बृजेश कुमार सहित कई युवक शामिल है।