लोक डाउन का उल्लंघन वाहन चालकों को पड़ा भारी, 55 के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई।

  सवाई माधोपुर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वर्तमान में लोट डाउन-4 अस्तित्व में हैं। हालांकि लोगों की परेशानी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने पूर्व की अपेक्षा लोक डाउन के चतुर्थ चरण में कुछ सहूलियतें ओर छूट जरूर प्रदान की है। लेकिन सवाई माधोपुर जिले में फिर से कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद से जहां प्रशासन व चिकित्सा महकमा पूरी तरह मुस्तैद है, वही अन्य विभाग और आम जनता भी हर प्रकार से सावचेत नजर आ रहें हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में लेते हुए अभी भी  असावधानी बरत रहे हैं, जिन्हें शायद कोरोना के गंभीर परिणामों से कोई सरोकार नहीं है। सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी लाक डाउन की पालना को लेकर बिलकुल सख्त हैं। बुधवार को सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में निरंतर गश्त की जाकर लोक डाउन की पालना सुनिश्चित करने की कार्यवाही अमल में लाई गई। जिसके चलते बिना किसी कार्य के सड़कों पर बेवजह घूमने वाले कुल 55 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर उनके खिलाफ एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई। कुल 55 वाहनों में से 37 वाहनों को पुलिस द्वारा सीज किया गया। इस दौरान पुलिस ने लोक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि प्रशासनिक एडवाइजरी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोग अपने घरों में रहे एवं सुरक्षित रहें। अगर कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक बेवजह लोक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।