बिजली, पानी की समस्या को लेकर भाजपाइयों का हल्ला बोल, जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम बौंली को सौंपा ज्ञापन।

  सवाई माधोपुर/ बौंली रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। एक तो कोरोना का कहर ऊपर से भीषण गर्मी के कारण विद्युत समस्या और पीने के पानी की किल्लत बौंली कस्बे वासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पेयजल किल्लत को लेकर बौंली में हाहाकार मचा हुआ है, और प्रशासन व विभागीय अधिकारी है की समस्याओं के प्रति ज्यादा गंभीर नहीं है। गौरतलब है कि विद्युत व पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर  उपखंड मुख्यालय पर आए दिन कस्बें वासियों  का जलदाय, विद्युत विभाग एवं स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन तथा प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। विगत दिवस कुछ मोहल्ले वासियों ने ग्राम पंचायत प्रशासन के समक्ष भी अपना गुस्सा प्रकट किया था। भीषण गर्मी के दिनों में पेयजल किल्लत एवं बिजली कटौती की समस्या को लेकर जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी मंडल बौंली द्वारा  उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया, और समस्या के त्वरित समाधान की मांग की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने बताया कि, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री ओमप्रकाश डंगोरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गोयल, मंडल महामंत्री मुकेश गोयल, मंडल उपाध्यक्ष ऋषभ जैन के साथ मिलकर बौंली प्रशासन को विद्युत आपूर्ति, पेयजल किल्लत सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। और निश्चित समयावधि में समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन में बताया गया कि जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बौंली की आबादी 20 हजार से भी अधिक है। ग्राम पंचायत में लगभग 5 हजार नल कनेक्शन है, जलदाय विभाग द्वारा इनको विभिन्न जोनों में बांटा गया है जहां पर 48 घंटे के अंतराल से जल आपूर्ति की जा रही है। लेकिन जलापूर्ति की अवधि बहुत कम है, मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने बताया कि मात्र 15 से 20 मिनट तक जलापूर्ति होना ना काफी है। कई मोहल्लों में तो 10 से लेकर 50 लीटर पानी तक की आवक नलों से हो रही है, तो कहीं पर नल पानी की बजाए हवा फेंक रहे हैं।जिसके चलते कई मोहल्लों में गंभीर पेयजल किल्लत की समस्या बनी हुई है। पानी की व्यवस्था हेतु लोग दर-दर भटक रहे हैं। ग्रामीण जनों की समस्या को देखते हुए ही भाजपा ने यह मुद्दे अपने हाथों में लिए हैं, ताकि संबंधित विभाग व प्रशासन को नींद से जगाया जा सके। *संबंधित विभागों की भाजपा शिष्टमंडल  के साथ वार्ता सफल*   ग्राम पंचायत मुख्यालय पर व्याप्त पेयजल किल्लत व विद्युत की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन की ओर से तहसीलदार कमल पचौरी द्वारा भाजपा शिष्टमंडल की जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता भूर सिंह मीणा एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामअवतार बैरवा के संग वार्ता करवाई गई, जो कि सकारात्मक रही। जलदाय विभाग के अधिकारी ने पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु, 10 मिनट जलापूर्ति की अवधि बढ़ाने, कर्मचारियों के द्वारा सघन मानिटरिंग एवं प्रेशर से नलों में जलापूर्ति सुचारू बनाने की बात कही,और व्यवस्था सुधारने का पूर्ण भरोसा दिलाया। इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारी ने भी कम वोल्टेज की समस्या एवं विद्युत कटौती की समस्या से निजात दिलाने हेतु ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही। बैठक की मध्यस्थता तहसीलदार कमल पचौरी ने की, ताकि समस्या का त्वरित समाधान हो सके और भाजपा को आंदोलन का रूख अख्तियार नहीं करना पड़े।