अन्तर्राष्ट्रीय संस्था प्रकृति मंथन द्वारा अमन मयंक शर्मा कोरोना वॉरियर सम्मान से सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था प्रकृति मंथन द्वारा कोविड 19 महामारी के दौरान लॉकडाउन में ऑनलाइन कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह  आयोजित किया गया। जिसमे देश की विभिन्न हस्तियों को कोरोना काल मे समाज के प्रति किये गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।बदायूँ गौरव क्लब के सचिव  एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक  अमन मयंक शर्मा को कोविड -19 वैश्विक महामारी काल मे समाज और संस्कृति के प्रति समर्पण एवं सराहनीय कार्यों को दृष्टिगोचर करते हुए प्रकृति  फाउंडेशन के निदेशक मुकेश नादान एवं अध्यक्ष निरुपमा वर्मा द्वारा कोरोना वॉरियर सम्मान  से सम्मानित किया गया।अमन मयंक शर्मा द्वारा कोरोना के कारण लॉकडाउन में बिना प्रचार किये हुए गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता की गई एवं बच्चों को स्वस्थ मंच देने हेतु पोस्टर,नृत्य,संगीत,गीत एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।अमन मयंक शर्मा को सम्मान मिलने पर बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक दिनेश शर्मा,गौरव पाठक,शिवम शर्मा,दिशांत पाठक,रितेश उपाध्याय,अनादि शंखधार,पीयूष शर्मा,हिमांशु गुप्ता,कौशल राठोड़, करुणेश राठोड़, अलंकार तोमर,गौतम शर्मा,प्रशांत शंखधार,गीता शर्मा,पूजा शर्मा,अंजलि मिश्रा,काव्या एवं नियति  सहित बदायूँ गौरव क्लब की टीम ने हर्ष व्यक्त किया।