प्रदेश में मजूदरों के साथ हो रहा अत्याचार सरकार मौन : ओमकार सिंह

 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में 53वे दिन निरतंर सेवाभाव से जरूरतमंदों को खेत खेत, घर घर जाकर, केम्प लगाकर राहत सामग्री वितरण की जा रही है लॉक डाउन होने से मजदूरों पर एक तरह का कहर से टूट गया दिहाड़ी मजदूरों को  भूख से मरने की नोबत आ गयी इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज देश मे भाजपा मजूदरों पर भी राजनीति करने से नही चूक रही सिर्फ अपने निजी सत्ता लाभ के लिए देश के लाखों करोड़ों मजदूरों के साथ खिलवाड़ कर रही है योगी सरकार उन्होंने कहा न तो सरकार कुछ कर रही है न किसी को करने दे रही है कांग्रेस ने 1000 बसों का खर्चा उठाने से न जाने भाजपा को इसमे राजनीति क्यों दिख रही है पूर्व मे भी सोनिया गांधी जी ने देश भर में ट्रेन के टिकट का किराया देकर मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुँचाया योगी सरकार बसों को कभी लखनऊ कभी दिल्ली बुला कर किसानों का मज़ाक बना रही है कांग्रेस हर तरह से मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था से लेकर राशन किट , राहत सामग्री मुहैय्या करवा रही है इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि निरंतर 53 दिन से जरूरतमंदों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरित की जा रही है कांग्रेस के हेल्पलाइन पर  संपर्क करने पर भी बदायूँ के कई लोगो को राशन मुहैया करवाया गया है आज कांग्रेस मजबूती के साथ गरीब मजदूर के लिए खड़ी है बदायूँ में जहां तक संभव हो वहां तक हम राहत सामग्री पहुँचवा रहे है इस अवसर पर विचार विभाग चेयरमैन फरहत अली खान सूरी, छात्र नेता अरबाज रज़ी, अरशान आदि कांग्रेस जन लॉक डाउन का पालन करते हुए सहयोग किया