टिड्डी दल की उपस्थिति से बिच्छीदौना में मचा हड़कंप, सरपंच की सूचना पर विधायक भी पहुंचे मौके पर

  सवाई माधोपुर / मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के बीच भीषण गर्मी की दस्तक ने लोगों के समक्ष उत्पन्न परेशानी के ग्राफ को और अधिक बढ़ा दिया है। जिसके चलते लोग तपेयजल से लेकर  विद्युत कटौती जैसी समस्याओं का सामना करने पर मजबूर है। अब लोगों के ऊपर एक और आफत का खतरा मंडराने लगा है, अब टिड्डी दल भी एक खतरे के रूप में लोगों के सामने चुनौती पेश कर रहा है। विशेषकर जिले की ओर बढ़ते टीडी दलों ने किसानों की नींद तक हराम करके रख हुई है।ऐसा ही एक मामला मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के बिच्छीदौना गांव में बुधवार को देखने को मिला जहां पर मंगलवार की रात टिड्डी दल की उपस्थिति के चलते लोगों में हड़कंप सा मच गया ।ग्राम पंचायत सरपंच व लोगों द्वारा स्थानीय विधायक को भी मामले की सूचना दी गई, जिसके चलते सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने अमरूदों के बगीचों में पहुंचकर किसानों के साथ अमरूद के पेड़ों का निरीक्षण किया और नुकसान की जानकारी ली। टिड्डी दल की उपस्थिति के बीच ग्रामीण व किसानों की सजगता के कारण वैसे तो क्षेत्र में कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ । लेकिन क्षेत्र में अमरूदों के अधिक पेड़ होने के कारण अमरूद की खेती करने वाले लोग सकते में आ गए । विधायक दानिश अबरार ने किसानों को टिड्डियों से लगातार सतर्क रहने की सलाह दी है। बिच्छीदौना सरपंच डॉ. आरती भारद्वाज की मांग पर विधायक ने खेतों में पहुंचकर स्थिति का सही से अवलोकन किया। साथ ही समीपवर्ती गांव बालोली में जाकर भी अमरूद के बगीचों मैं टिड्डी दल द्वारा किए गए नुकसान की जानकारी किसानों से हासिल की।