सांसद की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 सवाई माधोपुर/टोंक @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।टोंक- सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने लोकसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिवस कई कार्यक्रमों में भाग लेकर टोंक जिलें में विभिन्न जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सांसद जौनापुरिया ने सर्वप्रथम बुधवार को सांसद निवास टोंक पर जरूरतमंदों व निराश्रित लोगों को भोजन के पैकेट वितरण कर सामाजिक सरोकार के तहत बुधवार के दिन की कार्य योजना की विधिवत शुरुआत की। उसके बाद टोंक सआदत अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पताल में ब्लड की कमी की समस्या से अवगत कराया जाने पर सांसद द्वारा तत्काल प्रभाव से स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। यही नहीं ज़िला अध्यक्ष,पूर्व सभापति ओर पार्टी पदाधिकारियों से भी सांसद ने रक्तदान में सहयोग करने की अपील की, जिसके चलते सभी ने रक्तदान कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। उसके बाद सांसद जौनपुरिया ने सांसद कार्यालय टोंक एवं पंचायत समिति निवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद,उप जिला मजिस्ट्रेट,विकास अधिकारी,जिला रशद अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और टोंक व निवाई पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंचों के साथ बैठकों में  हिस्सा लिया और गाँवो में प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा,अपना खेत-अपना काम,ग्रेवल सड़क,बिजली,शिक्षा और पीने के पानी के कार्यों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं क़ो लेकर विस्तृत चर्चा की तथा कोरोना तथा विकास कार्यों से जुड़े मामलों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक भी प्राप्त किया।
 उसके बाद सांसद द्वारा निवाई न्यायालय परिसर में पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्थार्थ परिंडे तक बांधे गए। इसके साथ ही सांसद निवास के बाहर जौनपुरिया द्वारा गायों को हरा चारा भी खिलाया गया।