राजस्थान में कोरोना को हराकर घर लौटे सुभाष सैनी

ग्राम पंचायत डेहरा जोहड़ी 

नीमकाथाना के गुहाला ग्राम पंचायत डेहरा जोहड़ी निवासी सुभाष सैनी कोरोना को मात देकर पहुंचे घर।
   22 मई को आई पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद अस्पताल में भर्ती सुभाष सैनी के घर पहुँचने पर ग्राम वासियों ने किया स्वागत।
       युवा नेता प्रकाश चंद सैनी ने बताया कि जम्मू से लौटने पर आए सुभाष सैनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिनकी कल 28 मई को तीन रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज लेकर आये सुभाष का घर पहुँचने पर स्वागत किया गया।
  इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि श्री राम सैनी ,ग्राम विकास अधिकारी मोहन जी,  समाजसेवी कालूराम ठेकेदार व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश बोरख तथा छोटू राम ,श्यामलाल, मामराज बंसी ,छगन ,महेंद्र, दिनेश ,नवीन, विकी तथा राजेश आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया गया।
     प्रकाश सैनी ने इस अवसर पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहकर सरकारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। सोशल डिस्टेंस का पालन , भीड़ वाले स्थानों से दूरी बनाए रखने और साफ सफाई का पालन करते हुये बार बार साबुन से हाथ धोने का निवेदन किया साथ ही हर्ड इम्युनिटी के लिए शुद्ध और ताजा भोजन करने की सलाह दी।