लोग अगर जागरूक रहेंगे तो रूकेगा कोरोना का प्रसार - सीईओ


सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर 10 दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नागरिकों को 2 गज दूरी, बार-बार हाथ धोने, घर से निकलते समय मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने और भीडभाड की जगह जाने से बचने का संदेश दिया गया, कोरोना जागरूकता शपथ दिलाई गयी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सामग्री का वितरण किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित महावीर पार्क में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने उपस्थित नागरिकों को जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में छूट आर्थिक गतिविधियों को पुनः पटरी पर लाने के लिये दी गई है, सावधानी तो पहले से भी ज्यादा बरतनी पडेगी। उन्होंने जागरूकता प्रचार सामग्री का वितरण भी किया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक इन्द्रमोहन शर्मा के निर्देशन में 300 लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला काढा पिलाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव, जनसंपर्क अधिकारी, रुडिप के अधिशासी अभियंता हरीश अग्रवाल व नगरपरिषद के कार्मिक भी उपस्थित रहे।
गंगापुर सिटी नगर परिषद द्वारा स्थानीय हायर सैकन्डरी स्कूल ग्राउंड पार्क, शास्त्री पार्क, भगतसिंह पार्क में कोरोना जागरूकता पैम्फलेट, सन बोर्ड, सन पैक तथा मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वितरण किया गया। पार्कों में घूमने आये वरिष्ठ नागरिकों व अन्य लोगों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई गई और कोरोना से बचाव हेतु जानकारी दी गई। इस अवसर पर पार्षदगण तथा नगरपरिषद आयुक्त भी उपस्थित रहे।
जिला खेल स्टेडियम में अभ्यास के लिए आने वाल खिलाड़ियों, प्रातः भ्रमण पर आने वाले आम नागरिकों को कोविड-19 के तहत बचाव एवं उपाय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़-भाड़ से बचाव इत्यादि के संबंध में समझाया गया तथा इस संबंध में लिखित में भी एक आवश्यक सूचना जारी की गई। इसमें कोरोना काल में खिलाडियों द्वारा पालन किये जाने वाले स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल को दर्शाया गया है। कोरोना महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी पैम्फलेट, मुख्यमंत्री महोदय के संदेश, सन बोर्ड, सन पैक का स्थानीय कार्यालय में प्रदर्शन किया गया, जागरूकता शपथ दिलाई गई तथा खिलाड़ियों व आमजन को आयुर्वेद विभाग की ओर से काढा पिलाया गया।