सड़क के डामरीकरण में घटिया सामग्री का आरोप, ग्रामीणों ने करवाया काम बंद

 सवाई माधोपुर/ मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के मलारना चौड़ कस्बे से गुजर रहे लालसोट - कोटा मेगा हाईवे पर स्थित मोरल नहर पर सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और निर्माणाधीन सड़क के डामरीकरण के कार्य को रुकवा दिया। मलारना चौड़ कस्बे से लाड़ौता गांव तक नहर के एक छोर पर बनाई जा रही सड़क पर डामरीकरण के कार्य के दौरान घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लोगों द्वारा लगाया गया है। गौरतलब है, कि मलारना चौड़ से लाड़ौता गांव तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन दिनों सड़क पर डामरीकरण का निर्माण कार्य किया जा रहा है, संबंधित ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए मात्र खानापूर्ति की जा रही है। घटिया निर्माण सामग्री को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सोमवार को  निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया।श्रमिकों वह मजदूरों  की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे संवेदक ( ठेकेदार) द्वारा ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइश का प्रयास किया गया। लेकिन गांव वासी है कि, गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की मांग को लेकर अडिग बने रहे।