कुहू स्कूल परिवार का परिण्डा बांधों अभियान का सिलसिला जारी


सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर वैश्विक संकट कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू लॉकडॉउन के दौरान गंगापुर शहर में कई सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व भामाशाहों द्वारा गरीब, असहाय लोगों व पशु-पक्षियों की सहायता के लिए अनेकों पुण्यार्थ कार्यों को बहुत लंबे समय से किया जा रहा है।
इसी क्रम में कुहू इंटरनेशनल विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष व विद्यालय प्रबंध निदेशक हेमन्त शर्मा व प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा के मार्गदर्शन से कुहू इंटरनेशनल विद्यालय परिवार सदस्य सभी शिक्षकों के द्वारा परिण्डा अभियान कार्यक्रम के तहत गंगापुर शहर में रेल्वे कॉलोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुँचकर परिसर में स्थित वृक्षों पर परिण्डा बाँधा गया। साथ ही पंचेश्वर हनुमान मंदिर, सवाईमाधोपुर रोड़ स्थित उघाड़मल बालाजी, चूलीगेट मोक्षधाम, हायर सैकण्डरी उद्यान, बन्दरिया बालाजी, भोमिया बालाजी पर बेजुवान पक्षियों को पानी पीने के लिए परिण्डे बाँधे गए।
समाजसेवी व मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों द्वारा सर्वप्रथम सेवा कार्यों के अंतर्गत परिण्डे बाँधने का कार्य शुरुआत में किया गया, जिसमें शहर में स्थित सार्वजनिक स्थानों में उद्यानों, मन्दिरों, मोक्षधामों और कई सार्वजनिक स्थानों पर कुल 41 परिण्डे बाँधने का लक्ष्य को ध्यान में रखकर परिण्डे बाँधे गए। इन स्थानों के आस-पास निवास करने वाले विद्यालय परिवार के शिक्षक या किसी जिम्मेदार व्यक्ति को उक्त परिण्डों में पानी भरने का आग्रह कर जिम्मेदारी दी गई। परिण्डा कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिवार के शिक्षकों द्वारा गायों को हरा चारा, पशु-पक्षियों को चुग्गा-दाना, असहाय लोगों की सहायता, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाना तथा अन्य पुण्यार्थ के कार्यों को कोरोना महामारी के चलते व उसके बाद विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा समय-समय पर अच्छी प्रकार से तन-मन व धन के द्वारा आपसी सहयोग से सम्पन्न किया जाएगा।
समाजसेवी वार्ड 17 निवासी शर्मा ने बताया कि बेजुवान पक्षियों को भी इस लॉकडाउन के दौरान दाना-पानी की व्यवस्था किया जाना अति आवश्यक कार्य है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु परिण्डे बाँधने का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक हेमन्त शर्मा, विद्यालय प्रभारी विचित्र बिडला, भरतलाल शर्मा, विजय वैष्णव, विष्णु सिंह, गजेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, सूर्यकांत चतुर्वेदी, हिमांशु शर्मा, अरविन्द आर्य, शुभम शर्मा, हेमंत शर्मा, विवेक पाठक, अजेंद्र पाल जादौन, पवन गुर्जर व विद्यालय परिवार के गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।