कानपुर में अपराधियों के साथ भिड़ंत में शहीद हुए यूपी पुलिस के 08 जवानो की घटना पर आप नोएडा ने दी अश्रुपूर्ण श्रधांजलि SHO को सौंपा ज्ञापन

कानपुर में अपराधियों के साथ भिड़ंत में शहीद हुए यूपी पुलिस के 08 जवानो की घटना पर रोष व्यक्त करते हुये आम आदमी पार्टी प्रदेश ने यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था खिलाफ प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया एवं शहीद पुलिस के जवानों श्रद्धांजलि सभायें आयोजित की है

आम आदमी पार्टी गौत्तमबुद्ध नगर इकाई ने जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन के नेतृत्व में डीसीपी कार्यालय सैक्टर 6 नोएडा पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम घटना की हाई कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की माँग का ज्ञापन सैक्टर 20 कोतवाली SHO को सौंपा एवं घटना में शहीद हुये पुलिसकर्मियों मौन रख कर  श्रद्धांजलि दी।
              भूपेंद्र जादौन ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने  2017 रामराज्य लाने,अपराध और भ्रष्टाचार खत्म करने का नारा दिया था प्रदेश की जनता ने इन पर विश्वास किया और अपना वोट दिया किंतु उत्तर प्रदेश में लूट डकैती बलात्कार हत्याओं का बोल वाला है यहां सरकारी संरक्षण में संगठित अपराधियों के गिरोह काम कर रहे हैं जिन पर कार्रवाई करने में योगी आदित्यनाथ सरकार नाकाम साबित हुई है कानपुर की घटना इसका परिणाम है आम आदमी पार्टी मांग करती है कानपुर की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोगों रासुका लगाई जायें। 

     जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता सजीव निगम ने बताया कि प्रदर्शन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह को शामिल होना था किंतु विशेष कार्य के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए उनके प्रतिनिधि के तौर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी विकास शर्मा,डॉ छवि यादव,चेतन त्यागी,प्रो ऐ के सिंह,उमेश गौतम, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राहुल सेठ नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशान्त रावत, मुकुल त्यागी,अनिल कुमार, दिलदार अंसारी,गिरीश सोनी,परशुराम चौधरी,अक्षय आर्या, जतिन शर्मा,विकी पंडित,गजेन्द्र सिंह,प्रदीप ,वीरेन चौधरी,राहुल,जयकिशन,
 आप के श्रमिक विकास संगठन SVS के जिलाध्यक्ष  रामजी पांडे,मनोज कुमार,सूरज कुमार ,मजस्सिम अली,मोहम्मद सलीम व व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव,अब्दुल माज़िद,प्रो अरविन्द ,गौरव मेहरा, सुरेन्द्र कुमार,मिर्जा मोबिन बेग,राजेन्द्र तोमर रामकृपाल,मयंक रावत,उमर खान,श्री कान्त वैद्य,त्रिवेन्द्र जादौन,विश्ववेंद्र जादौन,ऐ सी मिश्रा, प्रवेन्द प्रताप,सुशील सिंह,दिलीप मिश्रा,संदीप चौधरी ,मोबिन अंसारी,जितेन्द्र नागर सहित सैकडों कार्यकर्ता शामिल रहे ।
संजीव निगम द्वारा जारी