AAP: नोएडा में प्रेस कांफ्रेंस मेरी थी इशलिये मुकदमा मुझ पर होना चाहिए था मेरे कार्यकर्ताओं पर नहीं- संजय सिंह


आम आदमी पार्टी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर ट्वीट कर कहा है *योगी जी इतनी जल्दी आम आदमी पार्टी से घबरा गये कि मुक़दमा लिखना शुरू कर दिया अपने पुलिस वालों को कुछ सिखाइये प्रेसवार्ता मेरी थी मुक़दमा मुझ पर होना चाहिये मेरे कार्यकर्ताओं पर नही* संजय सिंह ने 17 जुलाई को प्रेस क्लब नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्राइम और कोरोना पर योगी सरकार की विफलता को उजागर किया था इस पर नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन सहित 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
                  भूपेन्द्र सिंह जादौन ने अपने खिलाफ मुक़दमा दर्ज होने बयान जारी कर कहा है योगी सरकार में बढ़ रहे क्राइम और कोरोना की व्यवस्थाओं में सरकार की नाकामियों पर जब से सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर सवाल उठाये है तब से भाजपा में बैचेनी है इसी हताशा में बीजेपी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराके डरना चाहती है 
                 भूपेन्द्र जादौन ने कहा नोएडा प्रेस क्लब में कोरोना काल मे दूसरे दलों की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की हुई है लेकिन उन दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
योगी सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है खुद भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुलेआम लॉकडाउन ,सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं थाना सेक्टर 24 के बाहर का प्रदर्शन सबको याद है किंतु आज तक किसी भी भाजपा पदाधिकारी के ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है आम आदमी पार्टी भाजपा के षडयन्त्रों और झूठे मुकदमों से डरने वाली नहीं है