ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बदायूँ के तत्वाधान में मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण

आज दिनांक 23.07.2020 को पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बदायूँ के तत्वाधान में मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण किया गया अग्रणी ज़िला प्रबन्धक बदायूँ श्री. परमजीत सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर में सामाजिक दूरी, मास्क या गमछा व सैनेटाइजर के प्रयोग से बचा जा सकता है| रैम (ऋण) प्रमुख श्री. श्याम पासवान जी ने लोगों को बताया कि भीड़ – भाड़ वाली जगह से बचें एवं दो गज़ कि दूरी बनाए रखें | श्री. दीपक कुमार निदेशक पी.एन.बी. आरसेटी बदायूँ ने आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से कोरोना से बचने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं अनावश्यक घर से बाहर न निकले एवं वित्तीय सलाहकार श्री. सुनील गुप्ता द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चल रही योजनाओं से लोगों को अवगत कराया इस अवसर पर शाखा प्रमुख श्री. घनश्याम सिंह चौहान, रुही अज़हर, वीर बहादुर एवं रवि कुमार आदि उपस्थित रहे |