रेलवे के निजीकरण के विरोध में सीटू ने किया विरोध प्रदर्शन

नोएडा,  रेलवे के निजीकरण के विरोध में सीआईटीयू के अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 8 नोएडा बांस बल्ली मार्केट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सीआईटीयू भारतीय रेलवे के निजीकरण करने के केंद्र सरकार के फैसले का कड़ा विरोध कर रही है क्योंकि सदियों से स्थापित रेल के नेटवर्क का उपयोग करके निजी क्षेत्र के उद्योगपति खूब लाभ कमाने वाली यात्री ट्रेनें चलाएगा और आम जनता की जमकर लूट की जाएगी उन्होंने कहा कि भारतीय रेल हमारे देश के करोड़ों लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन प्रदान करने वाली सबसे महत्वपूर्ण व्यवस्था है।देश के करोड़ों लोगों की आजीविका रेलवे पर निर्भर है साथ ही रेलवे में कार्यरत लाखों लाख कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना पैदा होगी उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय रेल देश की जनता की धरोहर है जिसे किसी हालत में सरकार को बेचने नहीं दिया जाएगा और हम कर्मचारियों और आम जनता को लामबंद कर पूरे देश में बड़ा आंदोलन करेंगे।
सीटू जिला महामंत्री राम सागर ने अपने संबोधन की शुरुआत इस नारे के साथ की भारतीय रेल हमारी-आपकी  नहीं किसी के बाप की उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे एक सार्वजनिक सेवा है यह लाभ कमाने वाला उधम नहीं है और इस व्यवस्था को हम तहस-नहस नहीं होने देंगे और इसका डटकर विरोध किया जाएगा उन्होंने सरकार से कहा कि भारतीय रेल सार्वजनिक परिवहन सेवा है इसे और मजबूत करने की जरूरत है ने की इसका निजीकरण कर कमजोर करने की।
विरोध प्रदर्शन में सीटू कार्यकर्ता पूनम देवी, भीखू प्रसाद, अमित मिश्रा, हरकिशन सिंह, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, जगलाल, शाकिर, विजय गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता आदि ने हिस्सा लिया।