सरकार इलाज करवा रही है, लेकिन स्वस्थ रहना तो आपके ही हाथ में है- कलेक्टर


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना का इलाज राज्य सरकार करवा रही है, इसकी रिकवरी रेट भी बहुत ज्यादा है, लेकिन कोरोना से लोग मरे भी हैं‌। आप का जीवन आपके हाथ में है, थोडी सी सावधानी से कोरोना से बचा जा सकता है। कोरोना जागरूकता के लिये चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग का मोटराइज्ड रथ गत 22 जुलाई से अनवरत यात्रा पर है और यही संदेश दे रहा है। आमजन कोरोना से सुरक्षित कैसे रहे, इसका संदेश आकर्षक जिंगल, फिल्मों के माध्यम से दे रहा यह रथ शुक्रवार को सेवा, श्यारोली, वजीरपुर, पावटा, किशोपुर, खानपुर बड़ौदा पहुंचा।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि शनिवार को रथ 4 जुलाई को सुकार, गुर्जर बड़ौदा, नारौली चौड़, सितोड़, सुमेल एवं कोयला में, 5 जुलाई को कुशालीपुरा, डांगरवाड़ा, हालौंदा, रामपुर एवं चितारा में, 6 जुलाई को सिनोली, बंदा, भगवतगढ़, बिंजारी, भेडोला, डेकवा, अटुन, बलरिया, पांवडेरा, डिडायच, कुम्हरियां, कंवरपुरा में तथा 7 जुलाई को रांवल, चकेरी, ऐंडा, मलारना स्टेशन, रघुवंटी, ओलवाड़ा, सांकड़ा, बिच्छीदोना, पीलवा एवं मलारना डूंगर में पहुंचेगा।