नेशनल कैरियर सर्विस परियोजना पोर्टल पर निशुल्क पंजीयन

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चन्द्रशेखर शर्मा। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय  द्वारा डिजिटल इण्डिया के तहत नेशनल कॅरियर सर्विस परियोजना (www.ncs.gov.in) की शुरुआत की गयी है। इसका उद्देश्य नियोजको को उनकी मांग के अनुसार मानव श्रम तथा योग्य युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। 
जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज ने बताया कि इस पोर्टल पर संबंधित स्टेकहोल्डर निशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इसमें नौकरी चाहने वाला जॉब सीकर के रूप मंे , नौकरी देने वाले निजी क्षेत्र के नियोजक (होटल, कंपनी, प्राईवेट स्कूल/कॉलेज आदि) नियोजक के रूप में, स्किल ट्रेनिंग सेंटर स्किल ट्रेनिंग प्रोवाइडर के रूप में, कैरियर काउंसलर, लोकल सर्विस प्रोवाइडर जैसे  योग टीचर, जिम ट्रेनर, टेलर, ब्यूटी पार्लर, बड़ई, इलेक्ट्रिशियन, लेबर/मिस्त्री, कम्प्यूटर सही करने बाला, हेयर सेलून, ड्राईवर, लैपटॉप सही करने वाला, पेंट करने वाला, टी.वी. सही करने वाला, ओटो सही करने वाला, आरओ सही करने वाला, फोटोग्राफर, इंश्योरेंस एडवाइजर, फाइनेंस एडवाइजर, इनकम टैक्स एडवाइजर, टीचर, प्लंबर आदि का लोकल सर्विस प्रोवाइडर के रूप में पंजीयन होगा। कोई भी व्यक्ति इनकी सर्विस ले सकता है जिसके लिए व्यक्ति को हाउसहोल्डर यूजर के रूप में पंजीयन करना होगा। 
इस पोर्टल से ऑनलाइन जॉब फेयर/प्लेसमेंट,विभिन्न क्षेत्र के कॅरियर संबंधी जानकारी,ऑनलाइन ट्रेनिंग संबंधी जानकारी, सरकारी विभागों में रिक्त पदों की जानकारी, निजी क्षेत्र के नियोजको द्वारा रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध है। इस पोर्टल द्वारा दी जाने बाली समस्त सर्विस निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के फेसबुक पेज www.facebook.com/mccrajsm को लाईक कर मैसेज भेजें या कार्यालय के व्हाट्सएप्प नंबर 7085969287 पर मैसेज भेज सकते है एवं कार्यालय में संपर्क कर सकते है।