टिड्डी दल को भगाने में कोड़ियाई सरपंच ने की ग्रामवासियों की अगुवाई

   सवाई माधोपुर /बौंली@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले में टिड्डी दलों के बार-बार आक्रमण के चलते जहां एक और प्रशासन व कृषि विभाग को पुरजोर मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीं किसानों में भी लगातार चिंता और भय का माहौल व्याप्त है। गुरुवार को भी सवाई माधोपुर जिले के बौंली व मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दलों ने एक बार फिर से  हमला कर किसानों की नींद उड़ा दी। एक और जहां टिड्डीयों के हमले से अपनी फसल व पेड़-पौधों को बचाने के चलते किसानों ने अपनी परंपरागत शैली का इस्तेमाल किया, वहीं प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा भी दमकल व कीटनाशक पदार्थों के द्वारा रात्रि काल में टिड्डीयों को मारने के लिए सर्च अभियान भी चलाया गया। गुरुवार को बौंली पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोड़ियाई में तो खुद महिला सरपंच प्रेम देवी मीणा टिड्डी दलों को गांव से बाहर भगाने के लिए ग्रामीणों की अगुवाई करती हुई नजर आई। बौंली सरपंच संघ अध्यक्ष एवं कोड़ियाई ग्राम पंचायत सरपंच महिला होने के बावजूद भी एक जागरूक सरपंच के रूप में जानी- पहचानी जाती है। क्योंकि उनकी कार्यशैली अन्य सरपंचों भिन्न है। गुरुवार को जब लाखों की तादाद में टिड्डीयों का झुंड कोड़ियाई गांव की ओर आते हुए दिखाई दिया, तो प्रेम देवी स्वयं थाली व चम्मच लेकर ग्रामीणों के साथ टिड्डीयों को भगाने के प्रयास में जुट गई। सरपंच के साथ अन्य सैकड़ों ग्रामीणों ने ताली थाली, ढोल व पीपे आदि परंपरागत ध्वनि यंत्र बजाकर तथा आग के जरिए धुंआ पैदा कर टिड्डीयों को भगाने का बखूबी प्रयास किया।