ग्रामीण महिला विद्यापीठ की वेबसाइट का लोकार्पण

सवाई माधोपुर @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । सवाई माधोपुर जिले में विगत 25 वर्षों से ग्रामीण बालिका शिक्षा के लिए समर्पित सवाई माधोपुर मैनपुरा स्थित ग्रामीण महिला विद्यापीठ ने शनिवार को अपनी नई वेबसाइट www.gmvswm.com का लोकार्पण विद्यापीठ के स्थापना वर्ष से आज तक वहीं रहने वाले रामकुमार बाबा जिन्हें सभी गेट वाले बाबा भी कहते हैं, के हाथों  बटन दबवा कर संपन्न किया।
इस अवसर पर  संस्थापिका एवं दौसा सांसद जसकौर मीना ने संस्था के समस्त स्टाफ को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संस्था  निदेशक रचना मीना ने कहा कि शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए विगत वर्षों में हमने यथासंभव प्रयास किए हैं एवं सदैव नवाचार को अपनाने के लिए तत्पर रह कर कदम बढ़ाए हैं ताकि बालिकाओं की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बना सकें। इसी कड़ी में हमारी नई वेबसाइट हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों को आप सभी तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी यह हमारा विश्वास है। उन्होंने कहा कि वेबसाइट के द्वारा ग्रामीण महिला विद्यापीठ के प्रकृति से आच्छादित प्रांगण से ले कर, शिक्षा व्यवस्था, सुविधाएं, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी और साथ ही हमारे सुविधा संपन्न छात्रावास और वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता डिजिटल शिक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। ऑनलाइन फॉर्म एवं इंक्वायरी भी वेबसाइट के द्वारा उपलब्ध रहेंगे। मीना ने कहा कि कई वर्षों से विज्ञान एवं कला संकाय में श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम देने वाले हमारे विद्यापीठ को सभी का सहयोग इसी भांति प्राप्त होता रहे यही हमारी अभिलाषा है।
इस दौरान संस्थापिका एवं अध्यक्ष जसकौर मीना, श्रीलाल मीना, अर्चना मीना, संस्था की निदेशक रचना मीना, सभी संस्था प्रधान, जिनमें मुकेश चंद जोशी (प्राचार्य, बी एड कॉलेज, एस टी सी कॉलेज),  श्रीकृष्ण शर्मा (प्राचार्य, बालाजी महिला पी जी महाविद्यालय), रेखा मंगल (प्रधानाचार्या ग्रामीण महिला विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय), अल्ताफ़ अहमद ( उप प्रधानाचार्य),  नीलम नैथानी ( मुख्य समन्वयक), मनोज कुमार जैन (लेखाकार) आदि सभी की उपस्थिति उद्घाटन के समय मौजूद रही