नोएडा कांग्रेस ने इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

आज.दिनांक.2.7.2020 को उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी एव उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के आव्हान पर महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा के अध्यक्ष शहाबुदीन एव अल्पसंख्यक विभाग जिला गौतमबुद्ध नगर के चेयरमेन सेफ खान व शहर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष गुड्डू खान तीनो के नेतृत्व में सोशलडिस्टेंडिंग का पूरा ध्यान रखते हुये उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एव सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा मोना एव उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शहनवाज अलाम की गिरफ्तारी के विरोध में नोएडा सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर श्री उमाशंकर सिंह को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा, कार्यक्रम के मुख्यथिति अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोडिनेटर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी मिन्नत रहमानी रहे,श्री मिन्नत रहमानी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अब समय सँघर्ष का है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार काँग्रेस के कार्यकर्ताओं के सँघर्ष से घबरा गई है,अनैतिकता के आधार पर अल्पसंख्यक कांग्रेस यूपी के अध्यक्ष श्री शहनवाज अलाम को रातो रात उनके घर से गिरफ्तार किया है जो बिल्कुल गलत है श्री शहनवाज अलाम के खिलाफ कोई भी मुक़दमा दर्ज नही है सिर्फ उनका निर्दोष है कि गरीब किसान युवाओ की आवाज उठाना रहा है,थाने में उनको रिहा कराने गए,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एव सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा एव काँग्रेस कार्यकर्ताओ पर लखनऊ पुलिस ने सरकार के इशारे पर लड़ाईया बरसाई ओर उन्हें भी गिरफ्तार किया,आज हम सब काँग्रेस कार्यकर्ता सरकार को जगाने आये है,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव विदित चौधरी ने कहा है कि लोकतंत्र की हत्या भाजपा सरकार कर रही है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठता है उसी पर फर्जी मुकदमे दर्ज करके डराने का काम करती है,कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नही है,महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने भाजपा सरकार को गरीब विरोधी सरकार साबित करार दिया और कहा है कि अब मजदूरो के हित मे आवाज उठाना  गुन्हा हो गया है,काँग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सड़क से लेकर विधान सभा तक लड़ाई लड़ने का काम करेगा,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ओछी राजनीति पर उतर आई है,सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध करना इस सरकार में अपराध हो गया है,भाजपा सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओ पर आए दिन फर्जी मुक़दमे दर्ज करके बदले की भावना से कार्य कर रही है,यूपी कांग्रेस की प्रभारी आदरणीय प्रियंका गाँधी जी लगातार उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के घोटालों की पोल खोल रही है तो सरकार को राष नही आ रहा,कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता जनता के हित के लिए सँघर्ष करता रहेगा,जाए हम पर कितने फर्जी मुकदमे लगाए जाएं न हम डरने वाले ओर न हम पीछे हटने वाले,स्टेट कोडिनेटर पीसीसी सदस्य लियाकत चौधरी ने कहा है कि अल्पसंख्यक समाज की आवाज को सरकार दबाना चाहती है,विरोध प्रदर्शन में उपस्थित मिन्नत रहमानी,उत्तर प्रदेश सचिव विदित चौधरी,महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर,यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष परुषोतम नागर,यूथ काँग्रेस प्रदेश सचिव ललित अवाना,उतर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,स्टेट कोडिनेटर लियाकत चौधरी,सेफ खान,गुड्डू खान,महिला काँग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता सारदा,अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सदस्य राजकुमार भारती,पूर्व सचिव दया शंकर पाण्डेय, अशोक शर्मा  ,महिला नेत्री डॉ सीमा,पूर्व सचिव रिज़वान चौधरी,डॉ इमरान,आखिर शाहिद,अकील,मुस्ताक,अंजार,गुलजार,बब्लू,असफाक खान,अली खान,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।