किसानों के साथ न्याय करें केंद्र सरकार - वैद्य राजेंद्र


सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के निर्देशो की अनुपाना में किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष वैद्य राजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना को  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में अनवरत की जा रही  बेतहाशा वृद्धि के विरोध की बात कही गई है।
ज्ञापन में बताया गया है, कि भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में गत एक माह में बेतहाशा वृद्धि कर किसानों व मजदूरों की कमर तोड़ कर रख दी, इसका भार किसानों व मजदूरों को उठाना पड़ रहा है। सभी आम उपभोग की वस्तुएं महंगी हो गई है। किसानों के उपयोग की वस्तुओं में भी वृद्धि कर दी है। जबकि किसान के उत्पाद का मूल्य बहुत कम है। ऐसी स्थिति में किसानों के उत्पाद का सही मूल्य प्राप्त नहीं होने से किसानों पर अत्यधिक भार पड़ रहा है।
महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया जाता है, कि यह देश कृषि प्रधान देश है। यहां के किसान देश की रीढ़ की हड्डी है। यदि किसानों पर अत्यधिक भार बढ़ गया तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ाए गए दामों को कम किया जाए। वहीं किसानों को डीजल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी जारी करने की मांग की है।
कोरोना महामारी से ग्रसित किसान व मजदूर वर्ग का इलाज मुफ्त किया जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में संगठन के संरक्षक पूर्व जिला प्रमुख पंखीलाल मीना, प्रदेश महासचिव मिट्टू सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव जितेन्द्र फागना, जिलाध्यक्ष लीलाराम मीना, जिला महासचिव छुट्टनलाल बैरवा, जिला युवा अध्यक्ष सोनू मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक तिवाड़ी, गंगापुर तहसील अध्यक्ष साजिद अहमद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।