सूचना के अधिकार से करें भ्रष्टाचार पर प्रहार -हरि प्रताप सिंह


भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में आनलाइन सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गूगल मीट एप के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि सूचना का अधिकार अत्यन्त महत्वपूर्ण अधिकार है। हालांकि भ्रष्ट तत्वों के द्वारा इसे निष्प्रभावी बनाने हेतु निरन्तर उपाय किए जा रहे हैं। सूचना कार्यकर्ता सूचना के अधिकार का निरन्तर प्रयोग करके भ्रष्टाचार पर प्रहार करते रहे।गत चार माह में आपदाकाल में भी सूचना कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे, उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग व पन्चायत राज विभाग में अनियमितताओं के विरुद्ध आवाज उठाई गई,लाकडाउन में फीस माफ करने, गेहूं खरीद में घोटाला व साक्षर भारत मिशन घोटाले में भी कार्यवाही हेतु आवाज उठाई गई।इन लोक महत्व के विषयों पर हुई कार्यवाही की जानकारी हेतु सभी सूचना कार्यकर्ता इस माह में सूचना प्राप्त करने हेतु आवेदन करें।

श्री राठोड़ ने कहा कि सभी विभागों की बेबसाइट पर ईमेल आईडी सार्वजनिक की गई है साथ ही शासन द्वारा ई डाइरेक्ट्री भी जारी की गई है। किन्तु अधिकांश विभागों द्वारा अधिकृत व सार्वजनिक ईमेल आईडी को जानबूझकर निष्क्रिय कर दिया गया है ताकि नागरिक अपनी आवाज उन तक न पहुंच  सके। व्यक्तिगत ईमेल आईडी से विभागीय कार्य किए जा रहे हैं। कुछ विभागों के ट्विटर अकाउंट भी निष्क्रिय है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सभी सूचना कार्यकर्ता पत्र प्रेषित करके, सभी विभागों की अधिकृत व बेबसाइट पर सार्वजनिक ईमेल आईडी को सक्रिय करने, विभागीय ट्विटर अकाउंट को सक्रिय करने तथा विभागाध्यक्षों की व्यक्तिगत ईमेल आईडी को सार्वजनिक किए जाने की मांग करेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाल भगवान सिंह,एम एल गुप्ता, डॉ राम रतन सिंह पटेल,कैप्टन राम सिंह, रामगोपाल, अखिलेश सिंह,एम एच कादरी,अभय माहेश्वरी,असद अहमद,सी एल वर्मा, राम-लखन, अखिलेश सोलंकी, सतेन्द्र सिंह, नारद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, देवेन्द्र शाक्य, कृष्ण गोपाल,भानु प्रताप सिंह चौहान,समीरुद्दीन एडवोकेट, कुलदीप सक्सेना, भुवनेश कुमार,आर्येन्द्र पाल सिंह, महेश चंद्र, वीरपाल सुमित कुमार, विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।