इंदौर में सांसद शंकर लालवानी के भाई और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, सांसद ने खुद को क्वारैंटाइन कर जांच करवाई

इंदौर. deepak tiwari जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। देर रात 153 नए संक्रमित सामने आए। संक्रमितों में सांसद शंकर लालवानी के भाई और उनकी पत्नी का नाम भी जुड़ गया है। परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद लालवानी ने भी कोरोना जांच करवाई है। उनका कहना है कि वे भाई से मिले थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ। मुझे कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सैंपल दिए हैं और खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। सांसद एक दिन पहले ही दिल्ली से लौटे हैं। वहां वे कई केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं से मिले थे। इससे पहले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्‌डू और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई थी।
153 नए संक्रमित, एक के माैत की पुष्टि
शुक्रवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 153 नए मरीज सामने आए। वहीं, एक मरीज के मौत की भी पुष्टि हुई। 1597 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 1399 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 20 रिपीट पॉजिटिव आए, जबकि 15 के सैंपल खारिज कर दिए गए। जिले में 128422 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, इनमें 6709 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 303 मरीजों की जान जा चुकी है। अब तक 4603 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 5015 लोग भी घर लौट चुके हैं। वहीं, 1803 लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
23 नए क्षेत्रों तक पहुंचा कोरोना
बड़ी बात यह है कि संक्रमित अब उन क्षेत्राें से भी सामने आ रहे हैं, जहां अब तक इस वायरस ने दस्तक नहीं दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, 23 नए क्षेत्रों तक कोरोना से अपना कहर बरपा दिया है। 22 मरीज तो छत्रछाया कॉलाेनी, एमआईजी, अनुश्री अपार्टमेंट, अमर मेट्रो अपार्टमेंट और पागनिस पागा में ही मिले हैं। इसके अलावा महावीन बाग, जले रोड,बाबूलाल नगर, गणेश नगर, सुरेश विहार, आनंद नगर, सिनर्जी अस्पताल, ईएसएसआई अस्पताल, आशियाना कॉलोनी, धार नाका, रोशन सिंह भंडारी मार्ग, गोडबोले कॉलोनी, धनवंतरी और पवनपुरी कॉलोनी में संक्रमण पहुंच चुका है। यहां पर एक-ए मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो बिचौली हप्सी, सिरपुर के इंदिरा ग्राम और राऊ की गुरु कॉलोनी में एक-एक मरीज मिला है। इसके अलावा भगोरा में दो संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना को मात देकर लगातार लोगों के घर जाने का सिलसिला जारी है। अरविंदो अस्पताल से छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।