अजनोटी व चकेरी में टिड्डियों ने डाला पड़ाव, अमरुद व सोयाबीन की फसल को किया चट, भारी नुकसान की आशंका

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चन्द्रशेखर शर्मा। जिला मुख्यालय की समीपवर्ती ग्राम पंचायत अजनोटी व आसपास के कई गांव में गुरुवार की रात एवं आज शुक्रवार की सुबह 8 बजे के करीब टिड्डियों के एक बड़े दल ने आकर पड़ाव डाल दिया. जिससे वहां के किसानों की परेशानी बढ़ गई. ग्रामीणों के अनुसार इन टिड्डियों की संख्या लगभग पांच से छ: लाख बताई जा रही है. टिड्डियों के इस पड़ाव को देखते हुए कृषि विभाग ने गुरुवार की रात क्लीन बोल्ड ऑपरेशन चलाया जिसके तहत सहायक कृषि अधिकारी प्रभु दयाल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक मियां राम मीणा, हरकेश मीणा, मुकेश जेलिया एवं कृषक मित्र शंकर लाल मीणा तथा अन्य ग्रामीणों ने क्लीन बोर्ड ऑपरेशन में सहायता की.
 ग्रामीणों के अनुसार टिड्डियों के एक बहुत बड़े दल के बैठने से यहां के किसानों की अमरूदों की खेती व सोयाबीन की खेती को बहुत नुकसान हुआ है इस नुकसान को देखते हुए किसानों ने कृषि विभाग से टिड्डियों पर नियंत्र पाने का आह्वान किया है तथा किसानों को जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाए.