एनवाईके वॉलंटियर्स ने प्रदर्शनी को उपयोगी बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को प्रदर्शनी अवलोकन की दी सलाह

सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राज्यव्यापी कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सूचना केन्द्र में चल रही कोरोना जागरूकता जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स, विद्यार्थियों एवं आमजन ने अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी को कोरोना जागरूकता की दिशा में सही समय पर सही कदम बताया।
महाविद्यालय एवं अन्य स्थानों से आए आगंतुकों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सुजस तथा इसी विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना जागरूकता साहित्य की निःशुल्क प्रतियॉं वितरित की गई। 
प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए आगन्तुकों ने प्रदर्शनी को उपयोगी बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसका अवलोकन कर संदेशो को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। प्रदर्शनी में दिखाये संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सवाईमाधोपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना नियंत्रण के लिये किये गये कार्य, अभिनव नवाचार, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संकल्प ‘‘कोई भूखा न सोये’’ और ‘‘कोई पैदल न चले’’ की अक्षरशः पालना के लिये किये गये महती कार्य, दूसरे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहॅंुचाने और राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को बाहर से लाने के लिये किये गये प्रसास, उनके खाने-पीने, क्वारेंटाइन, स्क्रीनिंग के लिये किये कार्य, राज्य के प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर अन्य लोगों को निःशुल्क गेहूं और चना दाल वितरण, नगद सहायता, कोरोना पॉजिटिव के बेहतरीन उपचार, अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम मृत्यु दर तथा बहुत अधिक रिकवरी दर की सफलता को प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रर्दशनी में प्रोजक्टर के माध्यम से कोरोना जागरूकता सम्बंधी लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और जिंगल का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।