ईको कार से शराब तस्करी करने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार10 पेटी शराब बरामद

हरियाणा से तस्करी कर कार में लाई जा रही 10 पेटी शराब के साथ एक शराब तस्कर को जेवर कोतवाली पुलिस की टीम चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज पर आरोपी को जेल भेज दिया है।    
 
जेवर कोतवाली के प्रभारी उमेश बहादुर मे बताया कि थाना जेवर पुलिस कि टीम दयानतपुर अण्डरपास के पास वाहनो कि चेकिंग कर रही थी उसी दौरान एक इको कार आई जब पुलिस टीम ने उसे रोक कर चेकिंग करनी चाही तो कार सवार कार को लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेर कर कार चला रहे युवक को दबोच लिया। कार कि जांच के दौरान कार से 10 पेटी शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी कि पहचान जेवर के गाँव डुढेरा के निवासी सुनील पुत्र विजय के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि सुनील शातिर शराब तस्कर है जो हरियाणा से शराब कि तस्करी कर गौतम बुध्द नगर में सप्लाइ करता है। पुलिस ने शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल कि जा रही ईको कार और शराब जप्त कर सुनील को धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विक्रम