सवाई माधोपुर :मैं सतर्क हूं अभियान एक-एक व्यक्ति सतर्क होगा तो पूरा जिला होगा सतर्क

सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। ‘‘मैं सतर्क हूूं’’ अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र में चल रही जिला स्तरीय कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन कर मास्क लगाकर सेल्फी ली तथा इसे अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर अपलोड किया।
डॉ.मीना ने बताया कि गांवों में कोरोना जागरूकता की बहुत आवश्यकता थी और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जागरूकता संदेश फैलाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। लॉकडाउन में छूट देने से बडी संख्या में ग्रामीणों को भ्रम हो गया था कि कोरोना जाने वाला है या चला गया है। इस जागरूकता अभियान के बाद ग्रामीण समझ गये हैं कि कोरोना का खतरा पहले से भी ज्यादा है। हमें अब पहले से भी ज्यादा सावधान रहना है। उन्होंने बताया कि मैंने कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया, यह प्रदर्शनी माननीय मुख्यमंत्री के संकल्प कोई भूखा नहीं सोएं, कोरोना से जागरूकता, एक व्यक्ति सतर्क होगा तो पूरा जिला सतर्क होगा को साकार कर रही है। प्रत्येक नागरिक को दो गज की दूरी का पालन करने, बार बार साबुन से हाथ धोने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने तथा सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने के संदेश एवं सरकार की एडवाईजरी का पालन करना चाहिए। सीएमएचओ ने कहा कि कोरोना से लोगों को जागरूक होने तथा सतर्कता रखने पर ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रदर्शनी का अवलोकन कर जिले में किए गए नवाचार एवं जागरूकता गतिविधियों को समझना चाहिए। उन्होंने प्रदर्शनी को सबके लिए उपयोगी बताया।