कांग्रेस नेत्री को धमकाना महंगा पड़ा, भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज

  deepak tiwari 
 August 27, 2020

उज्जैन । अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य और कांग्रेस नेत्री नूरी खान को फोन पर धमकी देना भाजपा नेता को महंगा पड़ा। पुलिस ने भाजपा नेता शाकिर के मोबाइल नंबर के आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के आधार पर बुधवार देर रात प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
नानाखेड़ा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नूरी खान 24 अगस्त को बदनावर दौरे पर गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया से बीजेपी नेता और कांग्रेसी नेत्री के बीच विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद उन्हें फोन लगाकर जान से मारने की धमकी तक दी गई है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद देर रात अपराध पंजीबद्ध कर लिया। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियों के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी दौरान उज्जैन की कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने बदनावर के बीजेपी नेता के खिलाफ मोबाइल पर धमकी देने का अपराध दर्ज कराया है।