सवाई माधोपुर में मानसून की पहली जोरदार बरसातसाढ़े तीन घंटे में बरसा साढ़े चार इंच पानी जिलेभर में मेहरबान हुए इन्द्रदेव


सवाईमाधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सावन सूखा बीतने के बाद भादों में इन्द्रदेव मेहरबान है। जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। जिले में सर्वाधिक बारिश जिला मुख्यालय पर 112 मिलीमीटर दर्ज की। यहां साढ़े तीन घंटे में साढ़े चार इंच पानी बरसा। बारिश से कई कॉलोनियां तलैया बन गई। कई स्थानों पर जलभराव की समस्या रही। इस दौरान बजरिया मे रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, टोंक बस स्टैण्ड, कलक्ट्रेट रोड, पुराना ट्रक यूनियन, हम्मीर सर्किल, आलनपुर सर्किल, पुराना शहर में तेज गति से सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश से गली-मोहल्लों व शहर की सड़कों पर पानी ही पानी हो गया। वहीं क्षतिग्रस्त सड़कों व मोहल्लों में जलभराव की समस्या रही। स्थिति ये रही कि कई मकानों के अंदर व बाहर पानी जमा हो गया। देर शाम तक लोग पानी की बाहर निकासी करते दिखे। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया।