जिले भर में 13 आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजाशांति भंग के आरोप में 11 आरोपी हुए गिरफ्तार


सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले में पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज कर आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई की गई। करतार सिंह स.उ.नि. थाना मलारना डूंगर के अनुसार छुट्टन लाल पुत्र हरि निवासी ऐवरा थाना मलारना डूंगर, सुरेश पुत्र रघुनाथ निवासी ऐवरा थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मुस्ताक हैड कानि. थाना बौंली के अनुसार सियाराम पुत्र प्रथ्वीराज निवासी देवलदा थाना मण्डावरी, अजय पुत्र पूरनमल निवासी भाड़ौती थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अब्दुल रहमान स.उ.नि. थाना बौंली ने बताया कि बब्बू पुत्र रामजीलाल निवासी जयलालपुरा थाना बौंली, मोहन लाल पुत्र मोतीलाल निवासी जयलालपुरा थाना बौंली को  भी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मीठालाल हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी के अनुसार विवेक उर्फ उदम सिंह पुत्र श्यामलाल, कैलाश चन्द पुत्र बत्ती लाल, संजय पुत्र मनोहर निवासीयान भिनौरा थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जबर सिंह हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी ने बताया कि राजाराम पुत्र गिर्राज प्रसाद निवासी महूँकलाँ, थाना गंगापुर सिटी, राजेन्द्र पुत्र देवपाल निवासी राजपूत कॉलोनी गंगापुर सिटी, थाना गंगापुर सिटी, को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
                               सट्टे की खाईवाली करते हुए 1 आरोपी गिरफ्तारः-
भरत सिंह स.उ.नि. थाना वजीरपुर के अनुसार हरीसिंह पुत्र रामचरण कोली निवासी कोली मोहल्ला वजीरपुर को सट्टे की खाईवाली करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान बस स्टैन्ड वजीरपुर के पास सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची व 1020 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नं. 166/2020 धारा 13 आरपीजीओ में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।

दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तार-
बृजवाला पु.नि. थानाधिकारी महिला थाना सवाई माधोपुर द्वारा रिजवान उर्फ अल्लू निवासी राजबाग शहर स.मा., अनवर पुत्र इब्राहिम निवासी राजबाग शहर स.मा. को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व महिला थाना स.मा. पर मु.नं. 62/2020 धारा 323, 341, 354, 354क, 324, 34 ता.हि. व 7/8 पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया था।