30 सितम्बर तक बंद रहेगा रणथम्भौर का गणेश मंदिर जाने क्यों


सवाई माधोपुर @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ।रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आगामी 30 सितम्बर तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।
मंदिर के महंत संजय दाधीच ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने जिला प्रशासन से वार्ता कर 30 सितम्बर तक मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई है। दाधीच ने बताया कि सवाई माधोपुर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा से इस संदर्भ में हुई चर्चा में मंदिर कमेटी ने बताया कि गणेश मंदिर में अच्छी तादाद में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना की मेडिकल एडवाइजरी का पालन करना चुनौती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी ने आगामी 30 सितम्बर तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया है।
दाधीच ने बताया कि 30 सितम्बर के बाद मेडिकल एडवाइजरी का पूर्ण पालन करते हुए पूरी तैयारी के साथ श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोला जाएगा।