BJP के लिए प्रचार करेंगी एक्ट्रेस कंगना रनौत

पटना:महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस सोमवार को राज्य के कटिहार पहुंचे। इस दौरान उनसे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी सवाल पूछे गए। जब फडणवीस से पूछा गया कि क्या कंगना बिहार में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगी तो उन्होंने इनकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पार्टी का सबसे बड़ा स्टार प्रचारक बताया।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कंगना रनौत जैसे स्टार प्रचारक की बिहार में कोई जरूरत नहीं है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के स्टार और सुपर स्टार हैं। उनकी वजह से ही हमने देश में जीत दर्ज की और कहीं भी जीत दर्ज कर सकते हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार के चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या जैसा मुद्दा कोई चुनावी राजनीति का हिस्सा नहीं है। इससे पहले, शुक्रवार को फडणवीस ने कहा था कि सुशांत राजपूत-रिया मुद्दा बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा नहीं है। लेकिन हम इसे न भूलें हैं और न भूलने देंगे। न्याय मिलने तक इसे नहीं छोड़ेंगे।

‘बिहार ही नहीं, देश के बेटे थे सुशांत’

देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत को देश का बेटा बताया था। उन्होंने कहा था, ‘सुशांत बिहार ही नहीं, देश के बेटे थे। इस उदयीमान सितारे के निधन के बाद आम लोगों को लगा था कि अब न्याय नहीं मिलेगा। लेकिन मीडिया की मुहिम का असर हुआ।’ हालांकि, उन्होंने कंगना रानौत की ओर से मुंबई को पीओके कहे जाने को अनुचित बताया था। फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। कंगना का घर ध्वस्त करने तक मामला आ पहुंचा है। हकीकत है कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना के बदले कंगना से मुकाबला कर रही है।’

कंगना और शिवसेना के बीच चल रही तनातनी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस, शिवसेना पर हमलावर हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था। इसके बाद लगातार शिवसेना और एक्ट्रेस के बीच बयानबाजी जारी थी। कंगना के हमलावर होने के बाद, बीमएसी ने बीते सप्ताह एक्ट्रेस का मुंबई के पाली हिल स्थित दफ्तर को अवैध निर्माण बताकर तोड़ दिया था। बीएमसी ने दफ्तर के बाहरी हिस्से और अंदर तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा था