रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य खेमराज व रुपसिंह मीना ने एक- एक यूनिट ब्लड देकर दिया महिला को एक नया जीवनदान


सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। विगत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के जरूरतमंद लोगो के लिए निःशुल्क रक्तदान शिविरा आयोजन कर रक्त संगठन द्वारा मरीजों की जान बचाने वाला ग्रुप बनकर सामाजिक सरोकार की दिशा में नित नए आयाम छू रहा है। रक्तदान कर जीवन बचाने के लिए अब रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की सेवा का दायरा जिले की सीमाओं को लांघ कर राजस्थान राज्य में ही नहीं  बल्कि समीपवर्ती पड़ोसी राज्य में भी जा पहुंचा है, ग्रुप के सदस्य द्वारा रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को तुरंत रक्तदान उपलब्ध कराकर उनका जीवन बचाने में हर संभव मदद की जा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण ग्रुप द्वारा विगत दिवस देखने को मिला। मानव सेवा को समर्पित रक्तदाता जीवनदाता समूह के मीडिया प्रभारी कालूराम जोलन्दा ने बताया कि सवाई माधोपुर के गणगौरी हॉस्पिटल में भर्ती मनभर निवासी गुरनावदा ,जिला श्योपुर(मध्य प्रदेश) उम्र 50 साल जो की पीलिया सेवाओं पीड़ित थी, पीलिया एक ऐसी बीमारी है,अगर रोगी थोड़ी लापरवाही कर जाए,तो खून पानी में तब्दील हो जाता है,और जिससे रोगी की जान भी जा सकती है,डॉक्टरों के अनुसार मनभर को दो यूनिट फ्रेस ब्लड की जरूरत थी,रक्त की कमी के कारण पीड़िता गणगौरी हॉस्पिटल में ज़िंदगी ओर मौत से जूझ रही थी,
मनभर का ब्लड ग्रुप AB+पॉजिटिव था,जो जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में उपलब्ध नही होने कारण परिजन विगत दो दिनों से रक्त की व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटक रहे थे,जैसे ही इसकी सूचना ग्रुप सयोंजक धर्मेंद्र बलरिया को मिली,तो उन्होंने सक्रियता   दिखाते हुए,यह जानकारी ग्रुप कॉर्डिनेटर रूपसिंग जी दोबड़ा को भेजी,सूचना प्राप्त होते ही रूपसिंग जी ने बिना देरी किये,अपने पर्सनल वाहन हे 27 किलोमीटर दूर से अपने साथी रक्तदाता भाई खेमराज को लेकर रात्रि 11 बजे ब्लड बैंक पहुँच कर मनभर के लिए रक्तदान करवाया, उसके बाद फिर अगले दिन सुबह खुद जाकर के एक यूनिट ब्लड दिया पिछले तीन-चार बर्षो से रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के कार्यकर्ता 'तन-मन-धन' रक्तदान के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के लिए सेवाएं दे रहे हैं, जिससे इनकी जिंदगी में वापस खुशी लौट सके,अगर ये खुश रहेंगे तो हम भी खुश रहेंगे... 
मानव सेवा से बढ़कर हमारे लिए और कुछ भी महत्वपूर्ण  नहीं इसी ध्येय को लेकर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप अपने कार्य को अंजाम देने में अनवरत प्रयासरत है।