आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया नगर निगम, उखाड़े जाने लगे बैनर-पोस्टर deepak tiwari

पटना.बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। घोषणा के बाद राजधानी पटना में पोस्टर बैनर को हटाने का काम चालू हो गया। आचार संहिता लागू होते ही शुक्रवार को शहर के प्रमुख चौक चौराहे से बैनर पोस्टर हटाए गए। डाकबंगला से लेकर आयकर गोलंबर और कई जगहों के पोस्टर-बैनर नगर निगम ने उखाड़ फेंके। इस दौरान चुनाव की तारीख के ऐलान से सड़क पर किसान बिल को लेकर आंदोलन कर रहे राजद के नेता और कायर्कर्ता पार्टी कार्यालय भागे तो वहीं अन्य पार्टी कार्यालयों में भी चुनावी समर की तैयारियां शुरू हो गईं।
ऐलान के साथ चुनावी रणनीति पर होने लगा काम
तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी कार्यालयों में गहमागहमी दिखी।कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को पार्टी कायकर्ताओं के साथ टिकट के दावेदारों की भीड़ दिखी तो वहीं बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि किसी भी कार्यालय में कोई बड़े नेता नहीं दिखाई पड़े लेकिन चुनावी रणनीति की हर जगह चर्चा रही।कार्यकर्ता जीत की चुनावी समीकरण समझने में जुटे रहे। राजद कार्यालय में भीड़ रही क्योंकि शुक्रवार को किसान बिल को रैली में कई विधानसभा क्षेत्रों से
कार्यकर्ता पटना पहुंचे थे।जेडीयू में भीड़ रही और चुनाव की घोषणा के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे