OXI MITRA रामजी पांडे ने चलाया जन जन ऑक्सीजन जांच अभियान

नोएडा -आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे डोर टू डोर जन जन ऑक्सीजन जांच अभियान की कड़ी में आज नोएडा के श्रमिक कुंज में लगातार पांचवे दिन भी ऑक्सीजन जांच अभियान चलाया गया जिसमें 50 घरों में लगभग 100 लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया ।मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक विकास संगठन SVS के जिला अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के ऑक्सी मित्र रामजी पांडे ने अपने सहयोगी शतीस चन्द्र शकील अहमद ,मुन्ना चौहान, व विमल गुप्ता के साथ मिल कर यह अभियान चलाया ऑक्सी मित्र रामजी पांडे के अनुसार वह अपने ऑक्सी मित्र सहयोगी शतीस चन्द्र  की मदत से पिछले 1 महीने से नोएड़ा के अलग अलग इलाकों में यह अभियान चला रहे है । पांडे ने कहा कि हम आगे भी नोएडा के हर घर मे दस्तक देने वाले है जब तक एक भी घर हमसे छुटा हुआ रहेगा यह कार्य निरन्तर जारी रहेगा आज इस श्रमिक कुंज के इलाके में हम लोगों का पांचवा दिन है।इस बातचीत के दौरान श्रमिक कुंज के एक घर से हम लोगों से चाय बनकर आ गयी और दूसरे घर से बिस्कुट और नमकीन सबने साथ मे चाय नास्ता किया उस दौरान लोगों के हाव भाव से साफ दिख रहा था कि आस पास के घरों के लोग केजरीवाल के काम से काफी प्रभावित है। चाय पीने के बाद हमारी टीम वहां से निकलेने ही वाली थी कि चलते चलते एक पत्रकार ने हंसी हंसी में अपनी आदतन रामजी पांडे से  एक सवाल दाग दिया सर  कोरोना जैसी माहमारी में जब लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने में ही अपनी भलाई समझते है ऐसे नाजुक  वक्त में आप लोगों के पास घर घर जाकर उनका ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहें है आप को डर नही लगता ?
तब रामजी पांडे के जवाब ने हंसी में किये गए सवाल को गम्भीर बना दिया उन्होंने तपाक से उत्तर देते हुए कहा
मौत से क्या डरना है वह तो एक दिन सभी की आना है इशलिये इससे डरके मैं  इस पुण्य कमाने का अवसर कतई नही छोड़ सकता । और वैसे भी मेरा मानना भी यही है कि काम करने का अवसर तो ईस्वर सबको ही देता है पर नेक काम करने का अवसर ईस्वर किसी किसी को ही देता है इशलिये जब तक वह ऐसे अवसर देता जाएगा मैं पुण्य कमाता जाऊंगा आखिर साथ मे जाना भी तो यही है।उनकी बातें सुनकर काफी अच्छा लगा
उनकी सोंच को मेरा सलाम धन्य है आम आदमी पार्टी जिसके पास ऐसे निःस्वार्थ व निडर कार्यकर्ता है।