मलारना डूंगर सैनी समाज की आगामी बैठक 27 को अल्प प्रवास के दौरान सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा TNI

   सवाई माधोपुर@ मलारना डूंगर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सैनी (माली) समाज तहसील मलारना डूंगर के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने जयपुर से आते समय डेरोली हनुमान मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए समाज बंधुओं से चर्चा की।
इस अवसर पर समाज बंधुओं की और से जिलाध्यक्ष सचिन सैनी एवं जिला प्रवक्ता राजेश सैनी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। 
तहसील अध्यक्ष रोशनलाल सैनी के अनुसार आज की बैठक में समाज की एकजुटता के लिए एवं सवाई माधोपुर जिले में गरीब परिवार के बच्चों के लिए शूरू होने जा रही नि:शुल्क कोचिंग क्लास के लिए, विभिन्न परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह करने, के साथ साथ समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई जिलाध्यक्ष ने कहा की आगामी 27 अक्टूबर को विशाल बैठक का आयोजन कर समाज से जूडी गतिविधियों के निस्तारण के लिए चर्चा की जाएगी। 
इसके बाद बाजार में समाज के लोगो से समाज को संगठित करने के प्रयास करने के लिए भी चर्चा की।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष रोशनलाल सैनी, मनोज सैनी, धर्मराज सैनी, मुरारीलाल सैनी, सुरेन्द्र सैनी, रामकेश, पिन्टू, मोहन, दिनेश, हरिकेश सैनी  सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।