भाजपा नेत्री आशा मीणा ने किया पीलवा नदी गांव का दौरा बालाजी की मूर्ति से छेड़छाड़ का मामला

      सवाई माधोपुर /मलारना डूंगर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की  प्रत्याशी रही व पूर्व प्रधान आशा मीणा ने आज मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के पीलवा नदी गांव का दौरा कर गांव में व्याप्त स्थिति का जायजा लिया एवं  गत दिनों असामाजिक तत्त्वों द्वारा हनुमानजी की मूर्ति से धन शगई छेड़छाड़(प्रतिमा को खंडित किए जाने का मामला) के मामले में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। श्रीमती मीणा ने संपूर्ण ग्राम वासियों व सभी समुदायों के लोगों से आग्रह किया कि समाज कंटकों की कोई जात-पात नहीं होती है अतः सभी मिलजुल कर के ऐसे  घिनौने कृत्य करने वाले एवं सांप्रदायिक सद्भावना के माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों का पता करने में पुलिस की भरसक मदद करनी चाहिए। इस दौरान मीणा ने मौके पर ही कलक्टर सवाई माधोपुर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर,, उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर रघुनाथ  खटीक एवं तहसीलदार सहित थानाधिकारी मलारना डूंगर से दूरभाष पर बात कर ऐसे समाज विरोधी तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। आशा मीणा ने शीघ्र गिरफ्तारी के साथ साथ निष्पक्ष जांच भी मांग की । इस दौरान उनके साथ मलारना डूंगर मंडल अध्यक्ष रघुनाथ  वैष्णव, पूर्व जिला मंत्री नवल किशोर मंगल, महामंत्री राकेश  गुर्जर मौजूद रहे