NOIDA जागरूक नागरिक संगठन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराएं

आज महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भारत जागरूक नागरिक संगठन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराएं एवं साइंस एंड मैथ्स ओलंपियाड  कराया है l संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि ऑनलाइन होने के कारण  नोएडा के अलावा अन्य शहरों एवं राज्यों के भी बच्चे इस ओलंपियाड में एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया l कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल सरकारी स्कूल एवं एनजीओ के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया l
गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों ने गिटार कैसियो आदि पर मधुर तान छेड़ा एवं गीत संगीत कविता कहानी कह कर लोगों का मन मोह लिया l आज के कार्यक्रम में खुशी,आरणी राय वर्णवाल शिवम जोशी, कीरत सिंह किया कवलानी,सानवी, सिद्धार्थ झा, मोनिका,गौरव,अमृतांश, प्रियंका कुमारी,शिवानी पांडे,मरजीना, बॉबी,चेष्ठा,श्रेयांश राय निशी आदि सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया l
प्रोत्साहन एनजीओ के अभय सिंह जी ने बच्चों को प्रतियोगिता के लिए तैयारी कराने में काफी मदद की l
सभी सफल हुए बच्चों को ट्रॉफी कंपटीशन स्तरीय बुक्स आदि दिए जाएंगे l सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट संस्था की तरफ से दिया जाएगा l जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने में संस्था की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी l
शैलेंद्र वर्णवाल