पहली बार एक ही मंच पर नजर आए प्रशासनिक अधिकारी संत-महात्मा समाजसेवी व नेता गण TNI

सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बुधवार को हाउसिंग बोर्ड रोड़ स्थित ब्लू स्टार एकेडमी इंग्लिश स्कूल में सैनी (माली) समाज जिला सवाई माधोपुर एवं दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, सैनी समाज के जिलाध्यक्ष सचिन सैनी, पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, बाबा रामदेव आश्रम मलारना चौड़ के महंत श्री गिर्राज जी महाराज, किसान नेता कानजी मीणा जस्टाना व महेन्द्र सैनी आदि अतिथि गण उपस्थित थे, जिनके द्वारा कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में लोक डाउन काल के दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं  का स्वागत- सम्मान किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट काल के दौरान लोक डाउन काल में गौ सेवा, पौधारोपण, परिंडा बांधो अभियान, आॅनलाइन नि: शुल्क योग शिविर के साथ - साथ जिला अस्पताल में मरीजों की सेवार्थ श्रमदान करने वाले तथा जरूरतमंद व गरीब लोगों को अन्न- जल सहित नगद राशि व ड्राइ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए सहायता व सहयोग देने वाले विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं समाजसेवियों एवं दानदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यो के अलावा 22 मार्च से लगातार राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से संविदा पर कार्यरत कोरोना वार्ड में योद्धा बनकर सेवा दें रहे राजेश सैनी को भी विशेषकर इस अवसर पर माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि व विशिष्ट  अतिथियों द्वारा सभी कोरोना वारियर्स को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ साथ बधाई भी दी गई। उक्त कार्यक्रम दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह की सवाई माधोपुर इकाई एवं सैनी (माली) समाज सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।