नाबालिग दलित लड़की से 10-12 पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस हिरासत में किए गए गैंगरेप के खिलाफ निकाली गई शव यात्रा

हरियाणा आज बुटाना में नाबालिग दलित लड़की से 10-12 पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस हिरासत में किए गए गैंगरेप के खिलाफ अंबेडकर पार्क ,सोनीपत से सुभाष चौक तक शव यात्रा निकाली गई ।यह शव यात्रा हरियाणा सरकार की मामले को गंभीरता से ना लेने की वजह से निकाली गई शव यात्रा से पहले अंबेडकर पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया जिस का संचालन छात्र एकता मंच के अध्यक्ष अंकित ने किया जिन्होंने बताया की लगभग 4 महीने से पीड़ित लड़की के लिए न्याय की मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन किसी तरह की सुध नहीं ले रहा है जिला स्तरीय दौलतपुर जमानत रद्द कर दी गई है जिसके बाद हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन है जिसमें हरियाणा सरकार को 16 तारीख तक जवाब देने का नोटिस दिया गया है ।इससे पहले भी प्रदर्शनों में मुख्यमंत्री के नाम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सभा की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए SUCI के साथी ईश्वर राठी बात रखते हुए कहा बलात्कारी संस्कृति इस व्यवस्था की देन है और जब तक यह व्यवस्था नहीं खत्म होगी तब तक इसके नुकसान से नहीं बचा जा सकता।
पुलिस हिरासत में हुई इस शर्मनाक घटना मैं सम्मिलित सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए
छात्र अभिभावक संघ से विमल किशोर ने बताया की अभी तक पीड़ित की लड़कियों का विस्तृत रूप से मेडिकल नहीं करा गया है इसे जानबूझकर लेट किया जा रहा है ताकि मामले को दबाया जा सके और आगे कोई भी पीड़िता आवाज नहीं उठा सके
 जन कल्याण समिति से हुकुम सिंह जी ने बात रखी और बताया कि पुलिस का चरित्र आज से नहीं बहुत पहले से ही खराब रहा है जिसके खिलाफ क्रांतिकारी आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है
मुख्य मांगे-(1) बर्बर बलात्कार के दोषी पुलिसकर्मियों को और उनके सरपरस्तों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।
(2) हाई कोर्ट के कार्यरत न्यायाधीश द्वारा न्यायिक  एसआईटी (SIT) गठित की जाए।
(3) निर्दोष दलित लड़कियों को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए।
(4) दोनों दलित लड़कियों को शारीरिक-मानसिक-आर्थिक प्रताड़ना देने की एवज में ₹40 लाख का मुआवजा दिया जाए।
(5) पीजीआई चंडीगढ़ या एम्स दिल्ली के मेडिकल बोर्ड द्वारा विस्तृत मेडिकल करवाया जाए।


इस दौरान नौजवान भारत सभा, छात्र अभिभावक संघ, छात्र एकता मंच ,मजदूर अधिकार संगठन ,भारतीय किसान पंचायत, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ,जन कल्याण समिति, AIDWAM ,DASFI  संगठनों ने हिस्सा लिया

सचिन, अभिषेक, प्रवेश कुमारी ,विमल किशोर, हुकुमचंद ईश्वर राठी ,शीलकरामऔर अन्य साथी मौजूद रहे।