श्रमिक उत्पीड़न के खिलाफ सीटू ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा



नोएडा, मजदूरों पर बढ़ते दमन शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ मैसर्स- मानिताऊ इक्यूपमेन्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर- 22 उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के कर्मचारियों के लंबित मांग पत्र पर सम्मानजनक समझौता करवाने और गैरकानूनी तरीके से सेवा समाप्त किए गए यूनियन नेताओं की पुनः बहाली की मांग पर मानिताऊ इम्पलाईज यूनियन व सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनी गेट से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जोरदार तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव (श्रम) को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जिस पर एडीएम महोदय ने पक्षों को बुलवाकर वार्ता करा कर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
साथ ही प्रदर्शन के दौरान दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकारों ने 26 नवंबर 2020 को होने वाली संयुक्त श्रमिक हड़ताल के समर्थन में नुक्कड़ नाटक करते हुए मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व व संबोधन सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, विनोद कुमार, मुकेश राघव, रामस्वारथ, विजय कुमार, जितेंद्र आदि ने किया।