महा ऋषि वाल्मीकि जी के बताएं मार्ग पर चलने से होता है कल्याण


 गोविंद राणा बदायूं-  राज पब्लिक स्कूल संजरपुर रोड  बरी वाले बाईपास उझानी  पर विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित की गई बैठक का संचालन विनोद पाल सिंह जी ने किया
बैठक में महर्षि वाल्मीकि जयंती को देश भर में समरसता दिवस के रूप में मनाने के लिए लोगों को दिशा निर्देश दिए गए बैठक में महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया सर्व समाज को एकजुट होकर हिंदू धर्म की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया गया
बैठक की अध्यक्षता श्री अर्जुन पाल बाल्मिक जी ने की
बैठक के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के बदायूं जिला अध्यक्ष श्री सुनील राठौर ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण हिंदू धर्म के लिए भगवान श्रीराम का चरित्र जीता जागता उदाहरण है महा ऋषि वाल्मीकि जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने से हर प्राणी का कल्याण निश्चित होता है भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन करने वाले महा ऋषि वाल्मीकि युगो युगो तक हम सबको प्रेरणा के स्रोत रहेंगे साथ ही विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा जी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री  विनय प्रताप सिंह ने भी महर्षि वाल्मीकि जी के जीवनी पर प्रकाश डाला 
बैठक में उझानी नगर कमेटी का नया गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष  सुनील राठौर  के द्वारा  सिपट्टर सिंह सोलंकी  को नगर अध्यक्ष उझानी एवं चंद्रसेन  को नगर मंत्री उझानी एवं जेपी साहू  को उझानी प्रखंड अध्यक्ष एवं नितिन मिश्रा को नगर अध्यक्ष बिसौली पद पर मनोनीत किया गया
बैठक में अनिल ठाकुर संकेत चौहान कुलदीप वार्ष्णेय राकेश राठौर जीतू सोलंकी जोगिंदर ठाकुर अंकित चौहान नितिन तोमर गुड्डू श्रीवास्तव आशुतोष चौहान दिव्यांश वर्मा लकी अशोक यादव शैलेंद्र ठाकुर जीत गुप्ता गुड्डू ठाकुर अजय अग्रवाल राघव बीज भंडार के लोग आदि लोग उपस्थित रहे