जनहित एकता संगठन ने स्मार्ट मीटर के विरोध में अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन tap news india

बाराबंकी 24 नवम्बर 2020 जनहित एकता संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह व प्रतिनिधियोें ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन को ज्ञापन सौपकर माँग की। जब से सरकार द्वारा पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए हैं। तब से उपभोक्ताओं को दो गुना से तीन गुना तक बिल आ रहा है। उक्त संबंध में संगठन द्वारा माह जनवरी 2020 से धरना प्रदर्शन कर मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते चले आ रहे हैं। संगठन द्वारा 22/24 नवम्बर 2020 को जेब्रा पार्क से काले झण्डे लेकर व पद यात्रा करने का एलान किया था। आनन-फानन में प्रशासन ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संगठन को आश्वासन दिया। कोविड-19 को देखते हुए पद यात्रा स्थगित कर ज्ञापन दे दीजिए। 23 नवम्बर 2020 को माननीय ऊर्जामंत्री श्रीकान्त मिश्रा ने समीक्षा बैठक कर विभाग को आदेशित किया। घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर की जाँच की जाए व अधिक आ रहे बिलों पर रोक लगाई जाए। 04 नवम्बर 2020 ऊर्जामंत्री जनपद बाराबंकी आकर पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान स्वीकार किया कि मीटर तेजी से चल रहे है व गड़बड़ हैं। उपभोक्ताओं को दो गुना से तीन गुना तक अधिक भुगतान देना पड़ रहा है। शाह ने शासन-प्रशासन से माँग की। तत्काल समस्याओं का समाधान कराया जाए नहीं तो महामारी बीमारी कम होते ही मजबूरन बड़ा आन्दोलन करना पड़ेगा। 
उमेश चन्द ने वन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि वन विभाग में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के काले कारनामों का पर्दा फाश करने हेतु आगे रणनीति तय की जाएगी। विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रतिबन्धित पेड़ों को रातों में लकड़कटटे काटकर आरामशीनों पर बेच रहे हैं। उक्त लकड़कटटों से विभाग द्वारा अवैध वसूली करते हैं। आम जनता जब शिकायत करती है तो लकड़कटटों से भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी जान-माल की धमकी दिलवाते हैं। 
इस अवसर पर नंद किशोर यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, परिक्रमा प्रसाद शुक्ला, कृष्ण कुमार गौतम, गुलाबचन्द धनगर, वीरेन्द्र कुमार तिवारी, अवधराम रावत, सुहेल भाई, मिजाज़, सईद, शकील आदि लोग