नोएडा महानगर कांग्रेस सेवा दल सेक्टर 5 के पार्क में स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग की

आज नोएडा महानगर कांग्रेस सेवा दल सेक्टर 5 के पार्क में स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग की lलोगों ने अपनी समस्याओं को साझा किया l लोगों ने लॉकडाउन में हुए अपनी दुख- तकलीफ के बारे में बताया l कई लोगों की नौकरी लॉकडाउन के कारण चली गई ,कई लोगों की सैलरी पूरी नहीं मिल रही l लोगों का जीवन यापन बड़ी मुश्किल से हो रहा है l लोगों ने सेक्टर में साफ-सफाई एवं सरकारी अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा का अभाव एवं अनियमितता के बारे में बताए l सरकारी राशन वितरण प्रणाली में अनियमितता तथा एवम खामियां बताई l 
कई लोगों ने कहा कि उन्हें मकान मालिक से सहयोग मिला क्योंकि शासन प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं आ रहा था l 
अध्यक्ष विक्रम सेठी ने कहा कि जो मकान मालिक लॉकडाउन में किरायेदारों को मदद किए थे उन्हें सम्मानित किया जाएगा l चिकित्सा, सफाई एवं राशन वितरण प्रणाली की खामी के लिए संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देंगे एवं समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करेंगे l
उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में सारे निर्वाचित पदों पर बीजेपी आसित है,उनमें निरंकुशता आ गई है क्योंकि विपक्ष नहीं है l ऐसे में जनता को संगठित होना होगा और मिलकर आवाज उठानी होगी l बीजेपी में अहम आ गया है कि वह कुछ करें या ना करें नोएडा में उन्हीं की जीत होते रहेगी l इसीलिए वे जनतंत्र की उपेक्षा कर रहे हैं l
आज की जन सुनवाई कार्यक्रम में विक्रम सेठी,शैलेंद्र वर्णवाल,हैवल नैनथल,मूलचंद गोयल,पुनियानंद झा, अरविंद सिंह, उमर फारूक,संजय तिवारी ,नीरज शर्मा आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
नोएडा महानगर कांग्रेस सेवादल