नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 पर धरना प्रदर्शन आयोजित

राम जी पंडित/आज नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 पर धरना प्रदर्शन किया गया  झुग्गी वासियों ने ओएसडी कुमार संजय को  झुग्गी झोपड़ी में हुए फर्जीवाड़ा व ड्रा योजना को लेकर ज्ञापन सौंपा  ज्ञापन सौंपते हुए नोएडा झुग्गी झोपड़ी  संयुक्त पुनर्वास मंच के अध्यक्ष रमाकांत सिंह ने कहा कि जिस तरह के नोएडा प्राधिकरण जल्दी बाजी में ड्रॉ कर कर झुग्गी वासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है जिन लोगों ने फार्म नहीं भरा है उन लोगों के नाम  भी ड्रॉ में शामिल है जोकि इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए जिससे बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है जिसमें तथाकथित लोग सम्मिलित हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की  और शीघ्र ही झुग्गी वासियों की आपत्ति ली जाए नोएडा प्राधिकरण के  नोएडा प्राधिकरण ओएसडी कुमार संजय जी ने ज्ञापन लेते हुए 1 हफ्ते का समय मांगा और कहा कि शीघ्र ही जो झुग्गीवासियों की जो ड्रा फर्जीवाड़े में कंप्लेंट आई हैं उसकी समस्या का निदान किया जाएगा व 1 हफ्ते का समय मांगा  और उन्होंने कहा कि शीघ्र ही झुग्गी वासियों की आपत्तियां भी ली जाएंगी  नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच ने अपने प्रतिवेदन के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण को यह सूचित किया है कि नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन पूर्व सीईओ ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपना शपथ पत्र यह कह कर दिया था कि हम नोएडा में बची समझ झुग्गी झोपड़ी के निवासियों को ₹62000 में 26 =26 वर्ग मीटर के भूखंड देने के लिए सहमत हैं जिसमें माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा झुग्गी झोपड़ी के निवासियों द्वारा दाखिल किए गए थे इसमें यह आदेश नोएडा प्राधिकरण को दिए कि समस्त की झोपड़ी के निवासियों को ₹62000 में 26 =26 वर्ग मीटर के नोएडा प्राधिकरण भूखंड देगा इस मौके पर मुख्य रूप से रमाकांत सिंह, शहाबुद्दीन ,सनी राठौर, हारून,मोहम्मद रजा, रतिराम, हंसराज ,भूल राज मोहम्मद अनीस, अशोक महतो सुनीता देवी, ओमप्रकाश ,कैलाश माली, सोहनलाल, खान बाबा, अवधेश श्रीवास्तव ,मोहम्मद गुड्डू ,वीरो देवी, रिजवान चौधरी ,मोहम्मद जावेद तमाम झुग्गी वासी साथी मौजूद रहे