जेल से रिहा हुए किसान समर्थक आंदोलनकारी



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के आवाहन पर जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला गोकरननाथ में किसानों के समर्थन में आंदोलन करने जा रहे सपा नेताओ को भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन करने से पहले 7 तारीख को बीती रात पुलिस प्रशासन ने घर जाकर गोला कोतवाली लेकर पूरा दिन नजरबंद कर शाम को सभी नेताओं को जेल भेज दिया।सपा नेताओं का कहना है किसान यात्रा के मद्देनजर रात से ही प्रशासन हम लोगो की तलाश कर रहा था।कार्यक्रम के पहले से ही समाजवादियों को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया किया गया । सपाइयों का कहना है मौजूदा सरकार के दवाब में पुलिस प्रशासन ने द्वेष भावना रखते हुए हम लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।सरकार समाजवादियों से इतनी डरी हुई हैं की हम लोगो को किसानों की सम्मान यात्रा तक नही निकलने दी। जेल जाने वाले आंदोलनकारी *वारिस अली अंसारी,पंकज लाला, आकाश लाला, रजत गुप्ता,प्रभात गुप्ता,आरिफ अंसारी रहे* ।सपा नेता *वारिस अली अंसारी* ने कहा समाजवादी पार्टी किसानों के हित में खड़ी है और सरकार बिना किसानों की राय लिए उनके लिए जो भी कानून बनाए हैं वह किसानों के हित में नहीं है यह कानून सिर्फ और सिर्फ धनवान सेठों को ही फायदा पहुंचाएंगे किसानों को नहीं और कहा कि या सरकार किसानों की उनकी उपज का कोई भी फसल पर समर्थन मूल्य नहीं दे रही है सरकार किसानों की आवाज दबा रही है और हम सभी समाजवादी साथी ऐसा नहीं होने देंगे